
धमतरी | जिले में नगरीय निकाय में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे चरण की प्रतियोगिता 21 वा 22 अगस्त को तीसरे चरण का खेल एकलव्य खेल मैदान में आयोजित की जा रही। जिसका शुभारंभ महापौर विजय देवांगन ने गेड़ी दौड़ में हिस्सा लेकर किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया,महामंत्री आलोक जाधव,एमआईसी सदस्य कमलेश सोनकर,पार्षद दीपक सोनकर सरिता कवर,राही नारायण यादव,पूर्णिमा रजक,मनीष साहू सभापति नगर पंचायत कुरूद,संतोष प्रजापति सदस्य जीवन दीप समिति,सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि तथा प्रतिभागी की उपस्थिति में पूरे विधि विधान से छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर एवं राजकीय गीत गाकर छत्तीसगढ़ ओलंपिक निकाय स्तर का शुभारंभ किया गया।
महापौर विजय देवांगन ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की गई। प्रथम छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लोकप्रियता मिली थी और गांवों से लेकर शहरों तक बूढ़े, बच्चों एवं महिलाओं ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। अभी चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर लोगों में उत्साह है।
आज हुए या खेल
21 अगस्त को संखली ,रस्सा कसी,बाटी,खो-खो, बिल्लस,भवरा, फुगड़ी गेड़ी दौड़ का खेल खेला गया।
वही 22 अगस्त को गिल्ली डंडा,पिट्टूल, लंगडी दौड़,कबड्डी,रस्सी कूद ,कुश्ती,लंबीकूद,100 मीटर दौड़ खेल खेला जाएगा।
गोरतलब है की यह प्रतियोगिता दूसरे चरण में आयोजित जोन स्तरीय विजेता प्रतिभागियों एवं दलों के मध्य हो रही है। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता की गई एवं दूसरे चरण में जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। तीसरे चरण की प्रतियोगिता एकलव्य खेल मैदान में नगरीय क्लस्टर स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया।
राजीव युवा मितान क्लब स्तर, जोन स्तर एवं विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर प्रतियोगिता होने के बाद चौथे चरण में जिला स्तर फिर संभाग स्तर पश्चात अंतिम में राज्य स्तरीय स्पर्धाएं आयोजित होंगी।
छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं रस्सी कूद शामिल हैं।