
धमतरी । जिले में कोरोना की रफ़्तार लगातार तेज हो रही है | शासकीय विभाग के कर्मचारी अधिकारी भी इसके चपेट मे लगातार आ रहे है | जिला अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाया गया जिसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कलेक्ट्रेट में भू अभिलेख शाखा की महिला कर्मचारी और कोतवाली थाने का एक स्टॉफ भी संक्रमित हुआ हैं|
नगरी में 12 मरीजों की जानकारी मिल रही है .जिसमें से दुगली क्षेत्र से एक कृषि विस्तार अधिकारी, मेंचका कैम्प से सीआरपीएफ का जवान और नगरी चॉइस सेंटर के दो युवा शामिल भी हैं ।मगरलोड क्षेत्र से सेन्हाभांठा में बुजुर्ग संक्रमित हुआ है कुरूद ब्लाक में 3 मरीजो की जानकारी मिल रही है .जिसमें एक कंपनी का कर्मचारी,तर्रागोंदी का बुजुर्ग और ग्राम मुल्ले का 22 वर्ष युवक शामिल है|