जिले में औद्योगिक विकास और निर्यात बढ़ाने की संभावनाओं पर उद्योगपतियों के साथ कलेक्टर ने की बैठक

1

धमतरी से सुगंधित चावल, लाख और लघु वनोपजों का निर्यात बढ़ाने किए जाएँगे समन्वित प्रयास

धमतरी | कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने धमतरी से विभिन्न उत्पादों का निर्यात बढ़ाने और जिले में औद्योगिक विकास के लिए उद्योगपतियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में धमतरी से सुगंधित चावल, लाख और लघु वनोपजों का देश के दूसरे राज्यों में व्यापार बढ़ाने के साथ-साथ विदेशों में भी निर्यात तेज करने पर चर्चा हुई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इसके लिए उद्योगपतियों के साथ समन्वित प्रयास पर जोर दिया और उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री सुरेन्दपुरी गोस्वामी की मौजूदगी में विस्तृत रणनीति और कार्ययोजना तैयार कर काम करने पर सहमति बनी। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने उपस्थित उद्योगपतियों को धमतरी में उद्योगों की स्थापना के लिए किए जा रहे कामों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में औद्योगीकरण को बढ़ाने के लिए छह जगहों श्यामतराई, जी-जामगांव, भालूझूलन, करेलीबड़ी, तेन्दुभांठा और गट्टासिल्ली में इंडस्ट्रियल पार्कों का काम तेज़ी से किया जा रहा है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि बंजारी-बागौद में फ़ूड पार्क का काम भी पूर्णता की ओर है। उन्होंने उद्योगपतियों को बताया कि जी-जामगांव फ़ूडपार्क का काम पूरा होते ही अगले दो-तीन महीने में उद्योगों की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे जिले में स्थानीय स्तर पर निवेश और रोजगार के रास्ते खुलेंगे। जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी ने पावर प्वांईट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में निर्यात की वर्तमान परिदृश्य एवं संभावनाओं के विषय में अवगत कराया। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक नीति-2024-30 में विभिन्न छूट अनुदान की जानकारी उद्यमियों को प्रदान किये तथा निर्यातोन्मुख उद्योगों के लिए परिवहन अनुदान की जानकारी दी। विदेश व्यापार विभाग के द्वारा धमतरी जिले के विशिष्ट चावल उत्पाद जैसे पास्ता, नूडल, मेक्रोनी आदि की अमेरिका, यूरोप, हांगकांग में मांग के विषय में जानकारी दी तथा निर्यात बंधु योजना के तहत विभिन्न सहायता के विषय में बताया तथा निर्यात पर निर्यातक को मिलने वाली विभिन्न छूट और अनुदान की जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी गयी। इण्डिया पोस्ट के श्री विजयपुरी ने डाक निर्यात केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में उद्यमियों को अवगत कराया। अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा निर्यातक को दी जाने वाली विभिन्न बैंक प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। बैठक में राइस मिल उद्योगपतियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा विभिन्न एक्सपोर्ट हाउस के माध्यम से काकीनाडा एवं विशाखापट्टनम बंदरगाह से निर्यात किया जाता है, सीधे निर्यात करने में कठिनाई होती है। साथ ही उन्होनें मण्डी शुल्क की विसंगतियों से अवगत कराया एवं इसका निदान होने पर निर्यात में वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा सभी भागीदारों से चर्चा की गयी एवं उनकी चुनौतियों को शासन को अवगत कराकर नियमानुसार दूर करने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया गया। इस बैठक में स्टार्टअप उद्यमी जान्हवी शाह एवं सुर्यांश सिसोदिया ने भी निर्यात के संबंध में उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम में राइस मिलर  अनिल चंद्राकर, विजय केला,  सुनील अग्रवाल,  रोहित लुंकड़, अनिल बडरिया,  शुभम अग्रवाल, राजेश गोलछा, तथा लघु वनोपज संघ के  इस्तीयाक रोकड़िया,  अरविंद दोशी,  पियूष शाह आदि भी शामिल हुए ।