
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या में धमतरी पुलिस द्वारा शहीद परिवार के घर जाकर उन्हें श्रीफल देकर एवं ससम्मान समारोह में आने के लिए किया गया आमंत्रित जिले के सभी शहीद परिवारों को गणतंत्र दिवस समारोह में किया जायेगा सम्मान
धमतरी । पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के निर्देश पर सभी थानों में क्षेत्रों में शहीद परिवार के घर में शहीद हुऐ जवान के घर जाकर उनकी माँ,उनकी पत्नी,बच्चों व परिजनों के साथ मिलकर शहीद जवान को याद किया।
और माता जी और बच्चों को सम्मान व भरोसा दिया धमतरी पुलिस हम सब आपके साथ हैं।

साथ हि उनको श्रीफल एवं आमंत्रण पत्र देकर सपरिवार को ससम्मान गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया।
धन्य हुई वो माटी जिस पर तूने जन्म लिया
शीश नवाये उस माता को जिसने तुझको जन्म दिया
आपको शत् शत् नमन्






