जिले की महिलाएं सीखेंगी सिलाई का हुनर

17

जिले की महिलाएं सीखेंगी सिलाई का हुनर, बड़ौदा आरसेटी में 27 मार्च तक आवेदन आमंत्रित, स्वरोजगार के लिए बैंक से लोन मिलेगा परामर्श

धमतरी | मनरेगा के तहत काम करने वाली गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर और हुनरमंद बनाने के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद उन्हें बैंक से लोन की सुविधा देने के लिए परामर्शद भी दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 साल तक की उम्र की गांव की बेरोजगार महिलाएं बड़ौदा आरसेटी धमतरी में 27 मार्च तक आवेदन जमा कर सकती हैं। सिलाई ट्रेनिंग लेने वाली महिलाओं को रहने की भी सुविधा दी जा रही है। संस्था की निदेशक सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाएं शैक्षणिक प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट फोटो के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में जमा कर सकतीं हैं। ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 73899-43193 और 88394-68509 पर सम्पर्क किया जा सकता है।