
धमतरी | मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह नोडल अधिकारी स्वीप, श्रीमती रोक्तिमा यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक 30 जून को शाम 4 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में संबधित विभागीय अधिकारी विभाग द्वारा स्वीप (मतदाता जागरूकता कार्यक्रम) संबंधी किये गये कार्यों की जानकारी, फोटोग्राफ, न्यूज पेपर कटिंग, एवं आगामी समय में मतदाता जागरूकता हेतु किये जाने वाले कार्य, कार्ययोजना की जानकारी के साथ उपस्थित होने कहा गया है।