जिला स्तरीय खेलकूद एवं युवा उत्सव प्रतियोगिता में विविध खेल व सांस्कृतिक विधाओं में दिखी प्रतिभा युवाओं, खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने सरकार प्रयासरत: रामू रोहरा

42

धमतरी । जिला स्तरीय महिला खेलकूद एवं जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का भव्य आयोजन बाबू पंडरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब में जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में जिले भर से आए खिलाड़ियों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत एथलेटिक्स, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, रस्साकशी आदि खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत लोक नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, युवा नृत्य, करमा नृत्य,लोकगीत, वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार, एकांकी नाटक, पारंपरिक वेशभूषा तथा रॉक बैंड जैसी विविध सांस्कृतिक एवं रचनात्मक विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी कला और सृजनशीलता का उत्कृष्ट परिचय दिया।

मुख्य अतिथि महापौर रामू रोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है। खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां अनुशासन, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकारें युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। महापौर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला स्तरीय मंच से निकलकर यही प्रतिभाएं आगे चलकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं आयोजन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।