
कहा बहुत दिनों बाद शानदार फिल्म देखने को मिली, सभी को देखनी चाहिए
रायपुर | छत्तीसगढ़ में बनी नेशनल फिल्म अवार्ड प्राप्त फिल्म ‘भूलन द मेज‘ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने देखी वही उनके साथ रायपुर ग्रामीण के मेयर नंदलाल देवागनं , सोलकी जी ,जगदीश अहुजा , हिरेन्द देवागनं, विजय टडनं ,मोहित कार्यकर्ता भाईयों व पार्षदगण मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत दिनों बाद इतनी शानदार फिल्म देखने को मिली है। यह छत्तीसगढ़ के ग्राम्य जीवन पर आधारित है। इसमें छत्तीसगढ़ के लोगों की सरलता सहजता दिखाई गई है। एक दूसरे को सहयोग करने की जो भावना फिल्म में दिखाई गई है वो छत्तीसगढ़ के लोगों की मूल भावना है। फिल्म का निर्देशन बहुत अच्छा है।
फिल्मांकन भी बहुत अच्छा है। मैं सभी कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा करता हूं । वही फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा से और लेखक संजीव बख्शी से भी मिले। उन्होंने कहा कि भूलन कांदा के माध्यम से छत्तीसगढ़िया लोगों के मूल स्वभाव का सिनेमा में जिस तरह दिखाया गया है, वो काबिले तारीफ है।