
धमतरी। रायपुर रोड स्थित श्याम मंदिर में जिला राईस मिल एसोसिएशन द्वारा अध्योया में भंडारा हेतु 300 क्विंटल चावल भेजा गया। दोपहर 12 बजे विधि विधान से पूजा अर्चना कर चावल से भरे ट्रक को रवाना किया गया। बता दे कि उक्त ट्रक रायपुर पहुंचेगी इसके पश्चात कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश भर के ट्रको को हरी झण्डी दिखाकर अध्योया के लिए रवाना करेंगे। मिलरों ने बताया कि सभी जिलो के राईस मिलरों द्वारा लगभग 3000 क्विंटल चावल अध्योया में भंडारा हेतु भेजा जा रहा है।
इस मौके पर अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा व धमतरी राईस मिल ओनर्स एसोसिएशन उसना के अध्यक्ष नवीन सांखला ने कहा कि 500 वर्षो के लंबे इंतजार के पश्चात राम जन्म भूमि अध्योया में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्मित हुआ है। इस अवसर पर जिले के समस्त राईस मिलर्स भी अपना सहयोग अनुसार 300 क्विंटल चावल अध्योया भेजा गया। इस अवसर पर अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा व धमतरी राईस मिल ओनर्स एसोसिएशन उसना के अध्यक्ष नवीन सांखला, नवलकिशोर अग्रवाल दयाराम अग्रवाल, प्रमोद गोयल, विनीत पारख, राजा गोलछा, हलेश अग्रवाल, हरेश दामा, अमित जैन, अखिलेश खण्डेलवाल, पवन भंसाली, महावीर गोयल, राजेन्द्र लुंकड़, दीपक जैन, मनीष अग्रवाल, प्रदीप गोलछा, रामचरण अग्रवाल, महेश, पिंटु, संजय, सहित बड़ी संख्या में राईस मिलर्स मौजूद रहे।
अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा व धमतरी राईस मिल ओनर्स एसोसिएशन उसना के अध्यक्ष नवीन सांखला ने कहा देखे vdo –