जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकार ने राजीव भवन धमतरी में धमतरी विधानसभा के लिए अपना आवेदन पेश किया

122

धमतरी । छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज जी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष धमतरी घनश्याम साहू ,प्रशासनिक महामंत्री ग्रामीण युवराज शर्मा के समक्ष व ब्लॉक शहर अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, महामंत्री शहर अशुतोष खरे , महामंत्री जिला कांग्रेस तनवीर कुरैशी की उपस्थिति में धमतरी विधानसभा क्रमांक 58 के लिए अपनी दावेदारी आवेदन राजीव भवन धमतरी में पेश की।

इस दौरान विश्राम साहू, डॉ ओम प्रकाश सेन, अनिल सागर, राजा देवांगन ,भगवान सिंह सोनवानी, दिनेश राजपूत,खुबलाल साहू, लवण किशोर साहू, सुरेश चंद्राकर, लक्की जैन, अशीष बंगानी, भागी निषाद, मानिक साहू, ललित पटेल, ललित यादव ,दिगंबर साहू, नंदूराम साहू,कोमल प्रजापति,मनोज सोनवानी,तोरण ध्रुव , धनसाय साहू, सुरेन्द्र साहू , धनसाय साहू , तोरण ध्रुव आदि उपस्थित थे।