
धमतरी | विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित किया है।
समिति के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। सदस्य के तौर पर अपर कलेक्टर जी आर मरकाम, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शब्बीर हुसैन, डी आई ओ उपेन्द्र चंदेल, ब्यूरो चीफ जी न्यूज सुभाष साहेब को शामिल किया गया है। समिति के सदस्य सचिव सहायक संचालक, जनसंपर्क राहुल सिंह को नियुक्त किया गया है।