जिला जेल में लगा एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर

52

धमतरी | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल के निर्देशानुसार आज जिला जेल में एक दिवसीय स्वाथ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पैथॉलॉजिस्ट डॉ. आदित्य सिन्हा, एचआईवी कॉन्उसलर श्री समीर मसीह सहित स्वास्थ्य अमले द्वारा जेल में परिरूद्ध 56 बंदियों का एचआईवी, वीडीआरएल, हेपेटाइटिस एवं सिकलिन का रक्त परीक्षण किया गया।