
धमतरी | विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला जेल धमतरी में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। सहायक जेल अधीक्षक एन.के.डहरिया ने बताया कि प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेते हुए जेल स्टाफ द्वारा कुल एक सौ पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य प्रहरी शत्रुघन लाल शर्मा, शिक्षक दानी लाल साहू, प्रहरी देवचंद चौधरी, निरंजन रात्रे, रिपुसूदन निषाद सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।





