जिला क्रिकेट टीम चयन प्रक्रियाा 13 जुलाई से

487

धमतरी । अजय बाबर सचिव,धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि छत्तीसगढ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा 2021 हेतु घोषित क्रिकेट फिक्चर के पालनार्थ, धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा  जिला क्रिकेट टीम चयन प्रक्रिया निम्नानुसार किया जाना तय किया गया है ।

1. वूमेन्स क्रिकेट टीम का चयन दिनांक 13.07.2021

2. अंडर-19 मेन्स क्रिकेट टीम का चयन दिनांक 14.07.2021

3. अंडर-16 मेन्स क्रिकेट टीम का चयन दिनांक 14.07.2021

4. अंडर-23 व सीनियर मेन्स क्रिकेट टीम का चयन दिनांक 18.07.2021 बजे से

5. सीनियर टी-20 मेन्स क्रिकेट टीम का चयन दिनांक 18.07.2021 बजे से

कट आॅफ डेट:-

* वूमेन्स अंडर-19 हेतु कट आफ डेट 01 सितम्बर 2002 रहेगा ।

* वूमेन्स अंडर-23 हेतु कट आफ डेट 01 सितम्बर 1998 रहेगा ।

* अंडर-19 मेन्स हेतु कट आफ डेट 01 सितम्बर 2002 रहेगा ।

* अंडर-16 मेन्स हेतु कट आफ डेट 01 सितम्बर 2005 रहेगा ।

* अंडर-23 मेन्स हेतु कट आफ डेट 01 सितम्बर 1998 रहेगा ।

नियम एवं शर्त:-

1. बी.सी.सी.आई. नियमानुसार समस्त खिलाडियों को डिजीटल जन्म-प्रमाणपत्र होना आवश्यक है । अतः खिलाडियों को डिजीटल प्रमाण पत्र व मूल मैनुअल प्रमाणपत्र ट्रायल्स के समय लाना अनिवार्य है ।

2. नये खिलाडियों को रजिस्ट्रेशन हेतु ओरिजनल स्केन किया हुआ डिजीटल जन्म-प्रमाणपत्र व आठवीं /दसवीं व वर्तमान कक्षाओं की अंक सूची संलग्न करना अनिवार्य है।

3. चयन प्रक्रिया में खिलाडियों का ड्रेस कोड सफेट होगा तथा लाल गेंद से चयन प्रक्रिया सम्पन्न होगी । खिलाडियों को स्वयं का कीट बैग लेकर आना होगा ।

4. चयन प्रक्रिया पी.जी.काॅलेज क्रिकेट स्टेडियम, जोधापुर धमतरी में निर्धारित तिथी पर प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगी ।