
धमतरी | नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2024-25 हेतू धमतरी जिला के नगर पालिक निगम एवं नगर पंचायतो मे आरक्षण के कार्यवाही मे शामिल होने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस धमतरी की ओर से प्रतिनिधि नियुक्त किया है |
जिसमें नगर पालिका निगम धमतरी के लिए आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, नगर पंचायत आमदी मनोज साहू, तोषण माला, नगर पंचायत कुरुद आशीष शर्मा, प्रमोद साहू, नगर पंचायत भखारा भरत नाहर, राजू साहू, नगर पंचायत मगरलोड डीहूराम साहू, हेमन्त देवांगन व नगर पंचायत नगरी सचिन भंसाली, किशन गजेंन्द्र है