धमतरी | जिलाधीश धमतरी के निर्देशानुसार जिला के प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र में प्रतिदिन 27 किसानों को धान खरीदने का टोकन दिया जा रहा था जिससे प्रति दिन 540 क्विंटल की ही धान खरीदी हो सकती थी जबकि शासन का निर्देश प्रति दिन 980 क्विंटल धान खरीदने का था |टोकन लिमिट होने से क्षेत्र के समस्त किसान नाराज थे जिसकी जानकारी धमतरी जिला अध्यक्ष शरद लोहाना को जैसे ही हुई उन्होने किसान नेताओ से चर्चा की और उनकी समस्या से राज्य शासन और जिलाधीश को अवगत करवाते हुए किसानो को टोकन की संख्या और प्रति दिन धान खरीदने की लिमिट बढ़ाने की मांग रखी।
शरद लोहाना एवं किसानों की मांग पर राज्य शासन एवं जिलाधीश धमतरी ने प्रति दिन 45 किसानों को टोकन देने और 1400क्विंटल धान खरीदने का निर्देश धमतरी जिला के सभी धान खरीदी केन्द्र को दिया। शासन के इस आदेश से किसान काफी खुश हैं और उन्होने इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, राज्य शासन और जिलाधीश धमतरी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान हितैषी भूपेश बघेल सरकार में किसानों की समस्या का तुरन्त निदान किया जाता हैं जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, नगर निगम महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, शारदा साहू, जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, सुमन साहू, तारिणी चंद्राकर, कविता बाबर, कांति कंवर, कुसुमलता साहू, मीना बंजारे, मनोज साक्षी, ब्लॉक अध्यक्ष अमरदीप साहू , कैलाश प्रजापति, करण चंद्राकर, राजेश साहू, प्रमोद साहू ,मुकेश कोसरे, राजेंद्र सोनी, कृष्णा कश्यप, घनश्याम साहू , हरमिंदर छाबड़ा, राजेश चंद्राकर भरत नहर, गौरीशंकर पांडे, श्रीराम केले, आलोक जाधव, विजय प्रकाश जैन, दयाराम साहू, मनोज साहू, सोहद्रा साहू, विद्या देवी साहू, अनिता ठाकुर, अंबिका सिन्हा, तनवीर कुरेशी, पेखन लाल साहू, गुरु गोपाल गोस्वामी, संदीप ध्रुव, अंबर चंद्राकर ने इस प्रयास के लिए बधाई प्रेषित की है|