
जिला कलेक्टर की संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न” कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों , पर की गई चर्चा। शिक्षकों/ कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति दिन ही सभी स्वत्वों का भुगतान हो महासंघ ,कर्मचारियों समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण -करे अपर कलेक्टर
धमतरी | कलेक्टर अध्यक्षता में जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। संयुक्त परामर्दात्री समिति की बैठक में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के जिला अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने कर्मचारी समस्याओं पर जिला कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा की स्थान बैठक अपर कलेक्टर मेडम और और अपर कलेक्टर पवन प्रेमी ने सभी कर्मचारी संगठनों की विभिन्न समस्याओं को सुना और समस्याओं को समय सीमा में त्वरित निराकरण करने चर्चा जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष और कर्मचारी अधिकारी महासंघ तथा संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक दीपक शर्मा ने बैठक में कर्मचारी समस्याओं पर चर्चा की शुरुआतकी *जिला कलेक्टर महोदय के समक्ष अपने एजेंडा पर चर्चा करते हुए इस बिंदु को रखा कि राज्य शासन के समस्त शिक्षक, अधिकारी , कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति तिथि के तुरंत दूसरे तीसरे दिन ही उसके संपूर्ण स्वत्वों /क्लेम का भुगतान ,आहरण वितरण अधिकारी और कोषालय से तुरंत हो ऐसी व्यवस्था करें। कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष और महासंघ के जिला संयोजक दीपक शर्मा ने सभी अधिकारी कर्मचारी और शिक्षकों के मेडिकल बिल का आहरण कोषालय सेऔर संचालानालय सेआबंटन बाद तत्परता से कराने चर्चा किया, तत्काल कलेक्टर महोदय ने जिला शिक्षा अधिकारी , जिला कोषालय अधिकारीऔर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री बैठक में जिला अपर कलेक्टर श्रीमती डहरिया, श्री पवन प्रेमी, कोषालय अधिकारी मनोज लारिया ,सहायक जिला शिक्षाअधिकारी लीलाधर चौधरी, सी एम् एच ओ यूडीसी कौशिक ,जिला समन्वयक समग्र शिक्षा भुवन जैन सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी , उपस्थित रहकर कर्मचारी समस्याओं को हल करने का आश्वासन संगठनों को दिया। बैठक के दौरान कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों और मांगों की जानकारी दी। बैठक में कर्मचारियों ने समयमान वेतनमान, सेवा सत्यापन ,पदोन्नति तथा अन्य कर्मचारी कल्याणकारी लाभों से संबंधित विषयों पर चर्चा की। अपर कलेक्टर मेडम ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मांगों और सुझावों का परीक्षण कर शीघ्र निर्धारित समय-सीमा में यथोचित निराकरण सुनिश्चित करें। तथा परामर्दात्री की कार्यवाही विवरण से सभी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्षों को अवगत करायें और उनका क्रियान्वयन विभाग में करें।
कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों में भी 15 दिवस के अंदर विभागीय बैठक आयोजित कर कर्मचारी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। इसके साथ ही, कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, शिक्षक/कर्मचारी गण व्यक्तिगत समस्याओं ,पदोन्नति, सेवानिवृत्ति क्लेम या वित्तीय प्रकरण पर व्यक्तिगत रूप से स्वयं उनसे आकर चर्चा कर सकते हैं कलेक्टर ने इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके सभी प्रकरणों का भुगतान समय सीमा में कराने डीडीओ और कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सेवा पुस्तिका में सभी एंट्री पूर्ण किए जाने के, सेवा सत्यापन डुप्लीकेट सर्विस बुक, निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। तृतीय वर्ग के अध्यक्ष चंद्र कुमार चंद्राकार ने सभी विभागो में O3 वर्षों से अधिक कार्यरत लिपिको के कक्ष परिवर्तन की मुद्दे पर चर्चा किया। अध्यक्ष दिनेशसोनकर ने जिला समन्वय कार्यालय और बीआरसी कार्यालय मेंसंलग्न सभी शिक्षकों को मूल स्थान के लिए कार्य मुक्त करने की मांगे रखी। पटवारी संघ के अध्यक्ष वासुदेव भोई ने राजस्व विभाग के समस्त पटवारियों को समय मान वेतनमान तत्काल प्रदान किए जाने पर चर्चाकिया। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष , संजयनारंग ने सीएमओ से वित्तीय समस्याओं को हल करने मुद्दा उठाया। आज की बैठक में महासंघ एवं संयुत मोर्चा के जिला संयोजक दीपक शर्मा, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं फेडरेशन के संयोजक चंद्र कुमार चंद्राकर, के अलावा,डीके देवांगन, खुमान सिंह ठाकुर ,नंदकिशोर साहू, मनोज वाधवानी, एस आर टंडन ,एन आर टंडन, गेवाराम नेताम तथा वाहन चालक संघ, के प्रतिनिधि सहित सभी संघो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।