जिला अस्पताल के लेबर वार्ड में लगी आग से मचा हड़कंप

92

नारायणपुर-रायपुर । नारायणपुर स्थित जिला अस्पताल में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। यह तो गनीमत रहा कि अस्पताल में उपस्थित कर्मचारियों ने फौरी एक्शन लेते हुए समय से पहले नवजातों को वार्डों से निकाल लिया।
सूत्रों ने बताया कि जिला अस्पताल के लेबर वार्ड में आगजनी से हड़कंप मच गया था। लेबर वार्ड में अचानक आग लगने से यहां उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया था। स्टॉफ नर्सों ने तत्काल नवजात बच्चों को बाहर निकाला। वहीं मरीज के परिजनों ने भी आग लगने के बाद तत्काल अपने-अपने परिजनों को बाहर निकाल लिया। वहीं अस्पताल स्टॉफ ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड में आग लगते ही महिला नर्स ने नवजातों की जान बचाई। वहीं, अन्य कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है। आग कैसे और क्यों लगी, इसका पता नहीं चल पाया है।