राजेश रायचुरा
ई ई जे एल ध्रुव स्टॉक व आर टी ओ अधिकारी गौरव साहू संभाल रहे डिस्ट्रब्यूशन की जिम्मेदारी
धमतरी | जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने से उत्प्पन होने वाली गंभीर आर्थिक समस्या से गरीबो को निकालने के लिए जुटी हुई है इसलिए जन सहयोग से प्राप्त होने वाली राशन सामग्री को जरुरतमंदो में वितरण कर खाद्द्य सम्बंधित समस्या से निपटा जा रहा है जिसके लिए विभिन्न अधिकारियो को जिम्मेदारी सौपी गयी है .जिसमे स्टॉक की जिम्मेदारी आर ई एस के ई ई जे एल ध्रुव व् डिस्ट्रब्यूशन की जिम्मेदारी आर टी ओ अधिकारी गौरव साहू को दी गयी है .उक्त दोनों अधिकारी द्वारा लगातार जरुरतमंदो को राशन वितरण की
मॉनिटरिंग की जा रही है.श्री ध्रुव ने बताया की जैसे जैसे कण्ट्रोल रूम के माध्यम से राशन की मांग आ रही है उसके अनुसार जरुरतमंदो तक राशन समय पर पहुँचाया जा रहा है.जिले के कई समाजसेवी संस्थाए लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे हैं .