जिलापंचायत सदस्य से मारपीट का मामला 7 आरोपी हिरासत में

537

धमतरी । खूबलाल ध्रुव, सदस्य जिला पंचायत धमतरी ने  रिपोर्ट दर्ज कराया कि अवैध रूप से चल रहे रेत खदान की परेशानी को ध्यान में रखते हुए दिनांक 18 जून की रात्रि 11:00 बजे ग्रामीण जनों की सूचना पर अपने साथियों के साथ जोरातरई डाभा रेत खदान के संचालन को रोकने गया था जिस पर नागू चंद्राकर एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा उन्हें जातिसूचक गाली गलौज कर डंडा राड आदि से मारपीट कर उनके मोबाइल, चैन व अंगूठी को छीन लिया कि उक्त रिपोर्ट पर नागू चंद्राकर एवं उसके साथियों के विरुद्ध धारा 392, 294, 323, 506, 147, 148, 149, 342 भादवि एवं 3(1)5, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)V एससी एसटी एक्ट के तहत थाना कुरूद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री बी पी राजभानु को मिलने पर जिला पंचायत सदस्य के ऊपर हमला करने वाले आरोपियों की पता तलाश कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित करते हुए थाना प्रभारी कुरूद विपिन लकड़ा, थाना प्रभारी भखारा कोमल नेताम एवं थाना प्रभारी मगरलोड गगन वाजपेई के नेतृत्व में अलग-अलग टीम तैयार किया गया तथा घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री रश्मिकांत मिश्र तत्काल मौके पर पहुंचकर टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया।

उक्त पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपियों की पतासाजी कर काफी मशक्कत से घटना में शामिल 07 आरोपियों को चंद घंटे में पतासाजी कर हिरासत में लिया गया है । पकड़े गए आरोपियों के नाम निम्नानुसार है-
1.गुरदीप सिंह पिता स्वर्गीय शिवदेव सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन तहसील बिलासपुर जिला रायपुर उत्तर प्रदेश
2.करण जोशी पिता विनोद जोशी उम्र 35 वर्ष साकिन सोमवार का बाजार थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
3.राजेश तिवारी पिता स्वर्गीय इंद्र देव तिवारी उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम भरतवा थाना सुखदूर जिला देवरिया उत्तर प्रदेश
4.अवधेश सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन लेधोरा थाना लेधोरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
5.रमनदीप सिंह श्रवण सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन टहाखुर्द थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
6.जसवीर सिंह पिता मेवा सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन करारी शहर निहोलका जिला मोहाडी पंजाब हाल तेलीबांधा राजीव नगर रायपुर
7.श्याम कुमार गुप्ता पिता शिव नाथ गुप्ता उम्र 23 वर्ष साकिन टनोई थाना संदना जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश