
धमतरी । मोहर्रम के मौके पर जामा मस्जिद ग्राउंड में अंजुमन इस्लामिया धमतरी द्वारा जिक्रे शोहदा ए करबला पर नौ दिनों तक तकरीर रखी गई है। यह तकरीर गुरूवार से प्रारंभ हुई है और 28 जुलाई शुक्रवार तक होगी। तकरीर का समय प्रतिदिन ठीक रात 9.30 बजे से 10.30 बजे एक घंटा निर्धारित है। जोधपुर राजस्थान से आए मुकर्रिरे खुसुसी खतीब अहले सुन्नत हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शाकिरूल कादरी हैं। उन्होंने करबला पर तफसील से तकरीर शुरू किया है। जिसमें करबला का पूरा वाक्या बताया जा रहा है। तकरीर सुनने के लिये मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं। तकरीर के बाद प्रतिदिन हुसैनी लंगर भी रखा गया है। गुरूवार को जामा मस्जिद लंगर कमेटी धमतरी तथा शुक्रवार को मुख्तार अशरफी की जानिब से लंगर हुआ। शनिवार 22 जुलाई को तेगी फउंडेशन द्वारा हुसैनी लंगर आयोजित है। इसी तरह 23 जुलाई रविवार को बारहवीं का चांद आया कमेटी धमतरी, 24 जुलाई सोमवार को कार बाजार धमतरी, 25 जुलाई मंगलवार को अशरफ खिलची, अहमद भाई, राजू चिश्ती, 26 जुलाई बुधवार को मेहराब खान ग्रुप, 27 जुलाई गुरूवार को मरहुम सिकंदर कसाई, अब्दुल रहमान धमतरी तथा 28 जुलाई शुक्रवार को आशिके हसन-हुसैन कमेटी धमतरी द्वारा लंगर रखा गया है।