जालमपुर शाला में जन्मदिवस पर न्योता भोज कराया गया

7

दीपक शर्मा के जन्मदिवस पर
धमतरी | शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर के पुनर्नियुक्त प्रधानपाठक एवं शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक ,दीपक शर्मा, ने अपने जन्म नक्षत्र *पुष्य नक्षत्र *पर विद्यार्थियों *को न्योता भोज कराया। न्यौता भेजा में लड्डू और मूंग के बड़े के बादमें , कॉफी और बिस्किट प्रदान गए*।, शाला प्रबंध समिति एवं विकास समिति अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद हेमंत बंजारे ,,वार्ड पार्षद जालमपुर संजयदेवांगन एवं, उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, वरिष्ठ प्रभारी शिक्षिका , श्रीमती के.कामडे , जो विद्यार्थियों के शाला में , प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार तथा मध्यान भोजन के प्रभारी भी है , उन्होंने मध्यान भोजन कराने परश्री शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। राज्य शासन द्वारा विद्यार्थियों को पोषक आहार प्राप्ति हेतु समुदाय या शिक्षकों के द्वारा शालेय संस्था पहुंचकर अपने जन्मदिन, सालगिरह, याअन्य किसी विशेष अवसर पर शालेय विद्यार्थियों को न्योता भोज कराने के प्रावधान रखे हैं। न्योता भोज को सफल कराने में सभी शिक्षकों तथा प्रभारी शिक्षिका श्रीमती खिलेश्वरी कामडे, सुश्री शैलेंद्री तुरे, श्री तन्मयगोस्वामी, श्रीमती चंद्रवंशी, कु का विशेष योगदान रहा।