
आरोपी द्वारा प्रार्थिया एवं पति के साथ घर में घुसकर किया गया था मारपीट
पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही के दिये थे निर्देश
धमतरी | कुरूद थाना क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया के साथ दिनांक 28.05 2023 को रात्रि 08. 30 बजे आरोपी हरीश सेन जबरदस्ती घर अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देकर शारिरीक संबंध बनाया।
प्रार्थिया के पति के आने पर चिल्लाने से आरोपी हरीश सेन ने प्रार्थिया एवं उनके पति के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट पर कुरूद के अपराध क्र. 326/ 2023 धारा 450,376, 506,323 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद द्वारा
विवेचना के दौरान आरोपी हरीश सेन पिता स्व० कृष्ण कुमार सेन उम्र 23 वर्ष साकिन छाती थाना कुरूद जिला धमतरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 29.05.23 के विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी का भी मेडिकल जॉच परिक्षण किया गया है।
आरोपी का नाम- हरीश सेन पिता कृष्ण कुमार सेन उम्र 23 वर्ष, साकिन छाती,थाना कुरूद,जिला धमतरी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केंवट,उनि०महेश साहू
सउनि० संतोषी नेताम
प्रआर० विजय बैरागी,
आरक्षक भगवान दास,
ओम नारायण सोनवानी,
महिला आरक्षक सुशीला मंडावी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।