
धमतरी |जान से मारने एवं बदनाम करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | इस सम्बन्ध मे पुलिस ने बताया कि वर्ष 2018 में पीड़िता अपनी भाभी के घर ग्राम सांकरा मंडई कार्यक्रम देखने आई थी |इसी दौरान थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरगांव निवासी आरोपी रोशन लाल साहू ने उसे शादी करने का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी ।
प्रार्थिया ने डर से घटना के बारे में किसी को नहीं बताया जिसका फायदा उठाकर आरोपी लगातार शारीरिक शोषण करते रहा| 21 अगस्त को प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिहावा में आरोपी के विरुद्ध धारा 376 भादवि एवं sc/st एक्ट की धारा 3(2)(v) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त गंभीर अपराध की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु को मिलने पर तत्काल आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। मामले में पीड़िता अनुसूचित जनजाति वर्ग की गोंड जाति की होने से अग्रिम विवेचना हेतु केस डायरी थाना अजाक को मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर आरोपी रोशन लाल साहू को गिरफ्तार करने रवाना किया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया|