
धमतरी/कवर्धा | 2 दिनों की लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है । लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है वही रक्षाबंधन की पर्व होने की वजह से आवागमन अधिक देखने को मिल रहा है,लेकिन लगातार हो रही बारिश ने लोगों को बांध रखा है। सरोदा बांध में चारों तरफ से पानी पहुंचने के चलते जलस्तर अचानक से काफी बढ़ चुका है |
लबालब होने के बाद पानी उलट से चलने लगा है रक्षाबंधन के दिन खरीदारी के लिए ग्रामीण शहर पहुंचे थे लेकिन जब वापस जा रहे थे तो बांध का पानी उलट से सड़क पर बह रहा था,ग्रामीण घर पहुंचने की ललक में जान जोखिम में डालकर लोग कमर तक पानी ने भी सड़क पार कर रहे हैं। वही सकरी नदी उफान पर है, कवर्धा, बिलासपुर पोड़ी ,नेशनल हाईवे 30 A की तो बाढ़ का पानी आने से रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है लोग बाईपास रोड का सहारा ले रहे हैं । इधर बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है जिससे जल स्तर बढ़ने से विभिन्न नदी नाले उफान पर है।