ज़िले में हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, मुख्य अतिथि सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण, 12 प्लाटूनों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट ने भरी देशभक्ति की भावना, स्कूली विद्यार्थियों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, जीते ईनाम
धमतरी | धमतरी ज़िले में गणतंत्र दिवस समारोह आज पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया। ज़िला मुख्यालय में स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में सांसद, लोकसभा क्षेत्र रायपुर श्री बृजमोहन अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के बाद हर्ष फायर और एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। 12 प्लाटूनों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट- आज के समारोह में सशस्त्र बलों एवं एनसीसी, स्काउट, गाईड की 12 प्लाटूनों द्वारा ताल से ताल मिलाकर किया गया मार्च पास्ट विशेष आकर्षण रहा। प्लाटून कमांडर श्री गिरीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल पुरूष, सुश्री कमला सिन्हा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल महिला, मेजर श्री कलीराम ध्रुव के नेतृत्व में नगर सेना बल पुरूष, श्रीमती ज्योति जांगड़े के नेतृत्व में नगर सेना बल महिला, एमयूओ दिव्या के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक/बालिका (कॉलेज), हर्ष साहू के नेतृत्व में नेवी सर्वोदय विद्यालय धमतरी, वैभव सोनी के नेतृत्व में एनसीसी जूनियर डिवीजन बालक मॉडल स्कूल, निधि सोनकर के नेतृतव में एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, वीर सोनकर के नेतृतव में स्काउट, यामिनी साहू के नेतृत्व में गाइड, राहुल नेताम के नेतृत्व में रेडक्रॉस और दिशा धीवर के नेतृत्व में जुनियर थल सेना (वंदेमातरम स्कूल) के दलों ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया और आगंतुकों के मन-मस्तिष्क में देशभक्ति की भावना जागृत की। रंग-बिरंगी पोषाकों में स्कूली विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां- समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुजगहन के 100 विद्यार्थियों ने व्यायाम का प्रदर्शन किया और स्कूली बच्चों द्वारा रंग-बिरंगी पोशाको में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डॉ.शोभाराम देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी द्वारा जुम्बा पीटी प्रदर्शन, श्रवण बाधितार्थ विद्यालय द्वारा देशभक्ति प्रदर्शन, बाल संरक्षण गृह द्वारा देशभक्ति योगा प्रदर्शन, मेनोनाईट इंग्लिश सीनियर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा सम्बलपुरी नृत्य, मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा पंजाबी-हरियाणी नृत्य, एकलव्य विद्यालय पथर्रीडीह और नूतन इंग्लिश स्कूल द्वारा देशभक्ति रिमिक्स नृत्य, नवोदय विद्यालय कुरूद द्वारा देशभक्ति नृत्य और सर्वोदय स्कूल द्वारा लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं।
12 विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन- इन आकर्षक प्रस्तुतियों के बाद 12 विभागों द्वारा जीवंत झांकियों का प्रदर्शन भी दर्शक दीर्घा में उत्साह का संचार कर गया। इनमें वन विभाग की ’’मानव-वन्यप्राणी सह अस्तित्व’’, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ’’जनमन’’ बसाहटों में कमार जनजातियों का सर्वांगीण ग्रामीण विकास’’, आयुक्त नगरपालिक निगम ’’शहर में घर-घर कचरा संग्रहण एवं रोड नालियों की साफ-सफाई’’, आदिम जाति कल्याण विभाग की ’’देवगुड़ी निर्माण’’, महिला एवं बाल विकास विभाग की ’’बाल विवाह मुक्त धमतरी’’, पशु चिकित्सा विभाग की ’’21 वीं राष्ट्रीय पशु संगणना’’, उद्यानिकी विभाग की ’’उद्यानिकी योजनाओं एवं अभिसरण से प्रधानमंत्री-जनमन कृषकों का आर्थिक उत्थान’’, कृषि विभाग की ’’जल संरक्षण, जल संवर्धन एवं फसल चक्र परिवर्तन’’, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ’’कमार बसाहटों में सोलर आधारित जल प्रदाय योजना’’, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा मिशन की झांकी ’’प्रगतिशील शिक्षा रथ’’, स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान हेतु’’ तथा जिला आयुर्वेद विभाग की ’’सुप्रजा एवं रसशाला’’ झाकियां शामिल है। विजेताओं को मिले ईनाम, उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को मिला सम्मान, खिले चेहरे- समारोह में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झांकी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आए प्रतिभागियों को मंच से सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट में जिला पुलिस बल पुरूष प्रथम, जिला पुलिस बल महिला और जिला नगर सेना बल पुरूष द्वितीय और जिला नगर सेना बल महिला तृतीय स्थान पर रहे। एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक-बालिका पीजी कॉलेज प्रथम, नेवी सर्वोदय प्रथम, वन्देमातरम विद्यालय द्वितीय, एनसीसी जूनियर में बालक मॉडल इंग्लिश स्कूल प्रथम, बालिका में नूतन स्कूल द्वितीय, स्काउट प्रथम और गाईड द्वितीय तथा जिला रेडक्रॉस बल प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभागीय झांकी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी प्रथम, महिला एवं बाल विकास विभाग की द्वितीय और तीसरे स्थान पर कृषि विभाग की झांकी रही। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर सर्वोदय स्कूल का लोकनृत्य, द्वितीय स्थान पर मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का पंजाबी-हरियाणी नृत्य और तीसरे स्थान पर एकलव्य विद्यालय पथर्रीडीह का देशभक्ति रिमिक्स रहा। इसके साथ ही बाल संरक्षण गृह के देशभक्ति योगा प्रदर्शन, श्रवण बाधितार्थ विद्यालय का देशभक्ति प्रदर्शन और डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल का जुम्बा पीटी प्रदर्शन को सांत्वना पुरस्कार प्रदाय किया गया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल ने जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 91 अधिकारी, कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया।