#जवाब दो भूपेश उन वादों का क्या हुआ जो किए गए थे

317

धमतरी | छत्तीसगढ़ में चुनाव के समय कांग्रेस ने नारा दिया था वक्त है बदलाव का, इसी के साथ कई लोक लुभावने वादे किए, जनता उनके वादों के झांसे में आ गई लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस और उनकी भूपेश सरकार द्वारा सारे वादे भूला दिए गए। आने वाले 17 जून को इस भूपेश सरकार का ढाई साल पूरे होंगे। अब जनता जहां कह रही है की वक्त है पछताव का, वहीं सवाल भी पूछ रही है कि #जवाब दो भूपेश उन वादों का क्या हुआ जो किए गए थे।

इसी कड़ी में राज्य सरकार की ढाई साल की विफलता को जनता के बीच ले जाने और जनता के मन में उठ रहे सवालों को गंगरेल मण्डल अध्यक्ष श्री ऋषभ देवांगन जी के नेतृत्व में ग्राम सोरम के भाजपाई सड़क पर उतरे जिनमे,मुख्य गंगरेल मण्डल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन जी,उपाध्यक्ष नरेश यादव जी,महामंत्री अमित साहु जी,कोषाध्यक्ष तमेश साहू जी,महिला मोर्चा अध्यक्ष, नंदनी साहू,किसान मोर्चा अध्यक्ष मया राम साहू,सदाराम साहू, कृष्ण साहू,रूपेंद्र साहू,एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्तिथ थे