पुलिस अधीक्षक ने नगद इनाम से जवानों को किया पुरस्कृत
धमतरी | पुलिस अधीक्षक बी. पी. राजभानु के कुशल नेतृत्व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने लगातार अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर रही है। साथ ही मानवता व ईमानदारी का परिचय देते हुए समाज के मध्य मजबूत पुलिस विश्वसनीय पुलिस ध्येय वाक्य को और अधिक मजबूती प्रदान कर रही है। शनिवार को सिहावा चौक में यातायात व्यवस्था हेतु प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बैस, आरक्षक कौशल नेताम व शंकरलाल आरदा ड्यूटी पर उपस्थित थे। इस दौरान उन्हें सड़क किनारे एक एंड्रॉयड फोन गिरा हुआ मिला, जिसे ड्यूटीरत् जवानों द्वारा उठाकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। प्राप्त निर्देश के अनुसार उनके द्वारा मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट का उपयोग कर मोबाइल स्वामी का पता लगाया तो उक्त मोबाइल टैक्सी चालक बलराम निवासी स्टेशन पारा का होना ज्ञात हुआ, जिससे संपर्क कर उसे मोबाइल वापस लौटाया गया।
टैक्सी चालक बलराम ने यातायात पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुछ घंटे पहले मोबाइल खो जाने से वह काफी परेशान था तथा वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पुनः एंड्राइड मोबाइल खरीद पाना उसके लिए संभव नहीं था। पुलिस अधीक्षक ने ईमानदारी का परिचय देने वाले प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बैस और दोनों आरक्षक कौशल नेताम व शंकरलाल आरदा को नगद राशि से पुरस्कृत किया|