जवानों ने आईईडी को किया डिफ्यूज

34

कांकरे। ग्राम गटाकाल थाना क्षेत्र के कोइलीबेडा के आसपास सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा  आईईडी बम लगाने की सूचना मिली थी। जिससे सर्चिंग पर निकले बीएसएफ 30 बीएन के बल और बीडीएस की टीम ने एरिया की घेराबंदी कर बारीकी से सर्च किया गया। जिससे मौके पर 1 नग आईईडी मिला। जिसे जवानों ने सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बीडीएस टीम द्वारस मौके पर आईईडी को डिफ्यूज किया गया है। वहीं पूरी टीम सुरक्षित है।