
सभी लंबित कार्यों को 15 दिन में पूरा करने के दिए निर्देश
धमतरी | जिले में पानी की निर्बाध रूप से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में उन्होंने जिले के विकासखण्डों में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की बारी-बारी से जानकारी ली। उन्होंने विद्युत एवं क्रेडा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत किये गये कामों में कोई भी काम लंबित न रहें। इन कार्यों को 15 दिवस में पूरा करने के निर्देश विद्युत और क्रेडा विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर ने डूबान क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति की समीक्षा की और क्षेत्र में पेयजल संबंधी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि डूबान क्षेत्र में पानी की आपूर्ति हेतु सभी समुचित प्रबंध कर लिये जाये, किसी भी परिस्थिति में इन क्षेत्रों में पानी की कमी न हो। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी बनाने से लेकर पाईप लाईन बिछाने और अन्य काम पूरे हो गए हैं, उन गांवों में पानी की आपूर्ति के लिए गांव के एक व्यक्ति को प्रशिक्षण दे। उन्होंने गांवों से मिली पानी की समस्या के निराकरण के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने खराब मोटर पम्प-सोलर पम्प की मरम्मत कराने, जल प्रदाय योजनाओं का बिजली बिल समय पर चुकाने, खराब हेण्डपम्पों की मरम्मत कराने, लीकेज पाईपलाईनों की मरम्मत के साथ-साथ जलस्तर नीचा होने पर बोरवेल में राईजर पाईप बढ़ाने की आवश्यकता जैसे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग, क्रेडा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।