जल जीवन मिशन अंतर्गत रुद्री समुह जल प्रदाय योजना की स्वीकृति के लिए सांसद रुपकुमारी चौधरी को पूर्व विधायक रंजना साहू ने जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार से स्वीकृति दिलाने किए आग्रह

4

धमतरी | छत्तीसगढ़ धमतरी की पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती रंजना साहू ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र लिखकर जल जीवन मिशन के तहत 238 गांवों में पेयजल आपूर्ति योजना को शीघ्र मंजूरी देने की मांग पत्र सौंपकर महासमुंद सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी से की है। इस संबंध में उन्होंने लोकसभा सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी को पत्र लिखकर व पत्र देकर आग्रह किया है कि वे जल जीवन मिशन अंतर्गत रुद्री समुह जल प्रदाय योजना कि परियोजना को केंद्र सरकार से शीघ्र स्वीकृति दिलाने के लिए आवश्यक प्रयास करें। श्रीमती रंजना साहू ने जानकारी दी कि प्रस्तावित ग्राम रुद्री से पेयजल योजना का तकनीकी क्रियान्वयन कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, और जैसे ही इसे अंतिम मंजूरी प्राप्त होगी, यह योजना ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगी। उन्होंने बताया कि पेयजल योजना के लागू होने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को जलजनित बीमारियों से राहत मिलेगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। यह परियोजना “हर घर जल” की केंद्र सरकार की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी। श्रीमती रंजना साहू ने आगे कहा कि यह केवल पानी की योजना नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और रोजगार का एक समग्र मॉडल है। सांसद महोदया से निवेदन करते हुए कहा कि वे इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर केंद्र में उठाएं और शीघ्र स्वीकृति दिलवाएं। यह पहल छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, जिससे न केवल आम जन को लाभ मिलेगा, बल्कि यह शासन और जनता के बीच विश्वास को भी मजबूत करेग।