Home Latest जल जगार महोत्सव के दूसरे दिन रायपुर सहित अन्य जिलों से पहुंचे...

जल जगार महोत्सव के दूसरे दिन रायपुर सहित अन्य जिलों से पहुंचे गंगरेल बांध लिया जल ओलंपिक का आनंद

धमतरी l जल जगार महोत्सव के दूसरे दिन रायपुर सहित अन्य जिलों से पहुंचकर धमतरी के पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में बनाए गए जल ओलंपिक खेल कयाकिंग, स्वींमिंग, बनाना राईड, फ्री स्टाईल स्वीमिंग, फ्लैग् रैन, थ्रो रो, रिवर क्रॉसिंग का आनंद ले रहे है।

रायपुर से आए संजय बच्चानी, अमित गोयल, राकेश खुशी प्रकट करते हुए कहा कि जल संरक्षण के लिए जल जगार महोत्सव अच्छी पहल है। जल संरक्षण के लिए सभी की सहभागिता एवं जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम अच्छा अनुभव कर रहे है यहां आकर। हमे जल के गिरते स्तर को वृद्धि करने के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग, पौधा रोपण करना चाहिए एवं अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए जिससे आने वाले पीढी के लिए बेहतर हो। बिलासपुर से आए वेदांत वर्मा ने बताया कि स्वींमिंग मेरा शौक है और जल संरक्षण के लिए सभी को आगे आना चाहिए क्योंकि जल है तो कल है।पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध बहुत बहुत अच्छा एवं खूबसूरत है।जल जगार महोत्सव के लिए गंगरेल बांध में लाइफ जैकेट, मेडिकल किट सहित सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित किए गए है। सबसे बड़े जलसंग्रह में अनेक प्रकार जेटस्की, बनाना राइड बोट, कयाकिंग नाव आदि की व्यवस्था की गई है। जिसमे प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version