
जल जगार महा उत्सव में सार्थक के विशेष बच्चों ने नुक्कड़ नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी,राहगीरों और दर्शकों ने रुक रुक कर बच्चों के संग सेल्फी ली, नवरात्रि आनंद मेले में सार्थक स्कूल के कलात्मक लिफाफे, तिरंगा बैज , तथा भेल एवं गुलाबजामुन के स्टॉल लगाए गए
धमतरी | प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गंगरेल बांध में जल संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्धन हेतु राष्ट्रीय स्तर का “जल जगार” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला प्रशासन धमतरी के इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के चयनित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सार्थक स्कूल के विशेष बच्चों ने भी” गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल” गाने पर नृत्य की उत्साहपूर्वक प्रस्तुति दी।एक व्हीलचेयर को बाकायदा कचरा गाड़ी के रूप में सूखा और गीला कचरा का डिजाइन करके तैयार किया गया था। बच्चों ने झाड़ू ,सुपली , डस्टबिन आदि सफाई करने के प्रॉप्स लेकर सड़क पर कचरा गाड़ी के साथ गोल घेरे में घूम घूम कर” घर से कचरा निकाल” गीत पर स्वच्छता और जल बचाने का संदेश देते हुए मनमोहक नुक्कड़ नृत्य किया। बच्चों के इस प्रदर्शन ने दर्शकों को खूब लुभाया और लोगों ने रुक-रुक कर बच्चों के साथ सेल्फी और फोटोज खींचे। सार्थक स्कूल की डांस प्रशिक्षिका श्रीमती स्वीटी सोनी एवं संगीत की प्रशिक्षिका देविका दीवान ने बताया कि, वे स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को व्यवहारिक रूप से अपनी तथा घर एवं आस पास की सफाई तथा पानी को किफायत से उपयोग करने के लिए जागरूक करते रहते हैं। और यही कारण है कि, कम प्रैक्टिस के बावजूद भी बच्चे गाने के बोल और उद्देश्य को अच्छी तरह समझ गए और सहज और तल्लीन होकर देर तक लगातार आनंदित होकर नृत्य करते रहे। स्कूल की भारती पटेल कचरा गाड़ी चलाने वाली , नेमेश सिन्हा एक अच्छे नागरिक, करणवीर खालसा और प्रतीक शांडिल्य पृथ्वी और पानी बचाने का संदेश देते हुए एवं तनिश नेताम पेड़ बनकर अलग अलग वेशभूषा में दिखे । पंकज मंधान, विनीत बघेल, प्रीति साहू , प्राची सोनी, दिशा गौतम,वत्सला साहू,एकलव्य पटेल,हर्षिता गजेंद्र ,आकाश आहूजा, पतरस बाघमारे,ईशु बनपेला, मनीषा साहू ने प्रस्तुति दी।
सार्थक स्कूल द्वारा नवरात्रि आनंद मेले में तिरंगा बैज,मनमोहक लिफाफे और खाद्य सामग्री के स्टॉल भी लगाया गए। इस कार्यक्रम में सार्थक स्कूल की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा रावत, अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी,सचिव स्नेहा राठौड़, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, मुकेश चौधरी, देविका दीवान, स्वीटी सोनी, सुनैना गोड़े , एवं पालक सखीना बाघमारे, नम्रता बाघमारे ने सहभागिता दी।