
कांकेर | मोहन मण्डावी ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा में भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल.जीवन मिषन अंतगर्त संसदीय क्षेत्र में किये जा रहे पाईप लाईन विस्तार पानी टंकी निमार्ण कार्यो में की जा रही अनियमितता निर्माण कार्यो में मानकों का ध्यान नही रखे जाने की शिकायत क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों से निरंतर मिलती रही । इस विषय को सांसद ने सदन को अवगत कराया कि जल.जीवन मिषन में किये जा रहे कायर् में निर्माण एजेंसियों द्वारा उपयोग की गई सामग्री में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
स्तरहीन सामग्री का उपयोग कर स्तरहीन कार्य किया जा रहा है । संसदीय क्षेत्र के अनेक बसाहटों के ग्रामों में इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए स्थल भौगोलिक बनावट को ध्यान नहीं दिया गया है और न ही स्वीकृत प्राक्कलन के आधार पर कार्य किया जा रहा है। सांसद मोहन मण्डावी ने यह भी कहा कि कांकेर संसदीय क्षेत्र जो एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहाँ के लोगों का घर.घर में नल जल का जो सपना था वः भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ता जा रहा है । अतः प्रधानमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट धरातल पर अपेक्षाकृत हो इस हेतु सख्त से सख्त दिशा निर्देश जारी करने कि माँग की है ताकि समयावधि में लक्ष्य को प्राप्त कर सकें ।