जरुरत मंदो की मदद रक्तदान कर मनावता का दिया परिचय

187

धमतरी | जिला सरकारी अस्पताल मे जरूरत मंद मरीजों को धमतरी के युवा साथी द्वारा ब्लड उपलब्ध कराया गया जिसमें धमतरी के अलावा दूसरे गांव से भर्ती मरीजों को रक्तदान किया गया रक्तदान करने वाले जीत कुमार ओझा डोमन कुमार वट्टी सोमेश्वर पटेल धनजंय साहू शैलेश यादव ने इन मरीजों को रक्तदान किया सुखेश्वर दास ग्राम करैठा धमतरी रोहित वट्टी राजपुर नगरी दुर्गा बाई ग्राम पेडरवानी झाडू राम साहू ग्राम अंचलपुर नरेन्द्र नागवंशी गुरुर वहीं रक्तदान करने वाले युवाओं को जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा ऐसे ही नेक कार्य हर एक व्यक्ति को करना चाहिए ताकि हमसब जरूरत मंद कि मदद कर सकें और हर तीन माह में रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर मे एक नया उर्जा आता है |

और शरीर मे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है मैं सभी नगर वासियों से अपील करता हूं कि आप भी रक्तदान कर किसी जरूरत मंदों कि मदद करें जिसमें उपस्थित ब्लड टेक्निशियन संतोष कौशिक मनिष दूबे गुरुशरण साहू हेमंत हिरवानी भूषण सिन्हा हरिश साहू गणेश यादव आदि |