
धमतरी | कलेक्टर पीएस एल्मा मंगलवार को सबेरे सबेरे अचानक जिला अस्पताल पहुचे, जिस समय कलेक्टर पी एस एल्मा अस्पताल में पहुचे वहाँ के ओपीडी में एक भी डॉक्टर नही मिला, ना ही कोई स्टाफ अपने ड्यूटी में नहीं मिले, ये देख कर कलेक्टर ओपीडी के दरवाजे के सामने ही कुर्सी लगा कर बैठ गए, कुछ समय बाद जैसे ही ये खबर फैली की कलेक्टर अस्पताल के ओपीडी में है सारे स्टाफ आनन फानन में अपने ड्यूटी में पहुचने लगे |
जैसे जैसे स्टाफ और डॉक्टर आने लगे गेट में ही कुर्सी लगाकर बैठे कलेक्टर आने वाले डॉक्टरों से परिचय लिया उन्होंने बताया की अभी डॉक्टरों को समझाइश दे कर छोड़ा जा रहा है, उन्होंने काफी नाराजगी के साथ सिविल सर्जन को समझाइश दी है कि आगे से समय का ध्यान रखे एवं मरीजो का समय से इलाज की व्यवस्था करे | आपको ये भी बता दे की कलेक्टर लगभग १ घंटा तक अस्पताल में रहे |