आशीष मिन्नी\राजेश रायचुरा
धमतरी| जनपद सदस्य रोशनी पवार, और जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रकाश पवार ने ग्राम पंचायत खरतुली में चल रहे गोदी कार्य में पहुंचकर वहां कार्य कर रहे लोगों को मास्क का वितरण किया, और गोदी में काम करते समय आपस में दूरी बनाकर रखने की और घर जाने के बाद बार बार हाथ धोने , और अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने की अपील लोगों से की, और घर से बाहर निकलने पर मास्क का उयोग करने का निवेदन किया |