जन सरोकर के मुद्दों पर प्रशासन संवेदनशील हो – शशि पवार

32

बाईपास मार्ग मे अवरोध को शीघ्र दूर किया जाये – कविंद्र

आवास, किसान एवं सड़क इत्यादि के मुद्दों पर कलेक्टर से मिले भाजपाई

धमतरी । जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार के नेतृत्व मे भाजपाइयों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला । कलेक्टर से मुलाकात के दौरान श्री पवार सहित नेताओं ने आग्रह किया कि जिले के अधिकारी जन सरोकार के मुद्दों पर व्यवहारिक दृष्टिकोण रखे और संवेदनशील रवैया अपनाये ताकि जनता को कम से कम असुविधा हो । विशेष रूप से किसानों की समस्याओं को लेकर, प्रधानमंत्री आवास को लेकर एवं सड़कों को लेकर आ रही परेशानियों से जिलाधीश को अवगत कराया गया । भाजपाइयों ने मांग की धमतरी को बस्तर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाई पास का निर्माण पूर्ण हो चुका है उसमे भारी वाहनों के आवागमन मे जो भी अवरोध है उसे सप्ताह भर के भीतर दूर कर बाईपास का पूर्ण उपयोग प्रारंभ हो ।

साथ ही संबलपुर से श्यामतराई तक की शहर के अंदर की सड़क का उन्नयन का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो, धमतरी को नगरी से जोड़ने वाले अछोटा पुल के मरम्मत का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराया जाये इसको लेकर भी प्रतिनिधि मंडल की कलेक्टर से सार्थक चर्चा हुई । मुलाकात करने वालों मे प्रमुख रूप से पूर्व विधायक पिंकी शाह, कविंद्र जैन, प्रकाश बैस, श्रीमती प्रेमलता नागवंशी, श्रीमती आराधना शुक्ला, कमल डागा, नागेंद्र शुक्ला सहित कार्यकर्ता शामिल रहे ।