जन जागरण सेवा समिति ने किया इतवारी बाजार की सफाई और धुलाई

479

धमतरी | जन जागरण सेवा समिति के द्वारा नगर के सबसे बड़े बाजार इतवारी बाजार की सफाई और धुलाई का कार्य किया गया ।
सफाई धुलाई के लिए पानी का टैंकर नगर निगम धमतरी के द्वारा उपलब्ध कराया गया समिति द्वारा बाजार में फैले सभी कचरे को उठाकर कूड़ेदान में फेंका गया एवं बाजार की सफाई एवं धुलाई की गई।

ज्ञात हो अभी वर्तमान में कोविड19 कोरोना के कारण अभी पब्लिक सेक्टर को सेनेटाइज़ एवं धुलाई आवश्यक है उसी को ध्यान रखते हुए इतवारी बाजार कांप्लेक्स धमतरी शहर का सबसे बड़ा बाजार है लॉक डाउन के कारण बाजार 7:00 बजे से 1:00 बजे तक खुला रहता है जो अब  से 03बजे दोपहर तक खुलेगा बाजार में अत्यधिक भीड़ होती है और इतवार के दिन यहां बड़ा बाजार भरता है जहां आस पास के गांव से लोग खरीददारी करने के लिए आते हैं बाजू में मटनमुर्गा मार्केट और मछली मार्केट भी स्थित है एवं सब्जी भाजी का सबसे बड़ा बाजार है जिस कारण उसकी सफाई लगातार होनी आवश्यक है कुछ दिवस पूर्व आस पड़ोस के नागरिकों के द्वारा समिति को कॉल आया की बाजार की सफाई नही हो रही है सेनेटाइज़ भी नही हो रहा है जिसको ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया गया.समिति के द्वारा बाजार कांप्लेक्स के खंभों को लाल एवं सफेद कलर से पुताई भी की जाएगी जिससे बाजार सुंदर भी दिखेगा एवं बाजार में जगह-जगह बड़े बड़े डस्टबिन भी रखे जाएंगे एवं समिति के द्वारा सभी आने वाले ग्राहकों से एवं सब्जी बेचने वालों से अपील की जाएगी अपना कचरा एवं बची हुई खराब सब्जियां डस्टबिन में ही डालें.
समिति के द्वारा नागरिक जो सब्जी फल लेने खाली हाथ आते हैं उन्हें झोला दिया गया एवं जो ग्राहक दुकानदारों से पॉलीथिन की मांग करते हैं उनसे निवेदन किया गया सब्जी के लिए एवं सामानों के लिए झोला अपने घरों से लावे एवं पॉलिथीन का बहिष्कार करें और इस महामारी से बचने की जानकारी दिवालो पर लिखा जाएगा जिससे जागरूकता आएगी यह प्रयास है.


समिति के द्वारा हमेशा जनहित के कार्य किए जाते हैं लॉकडाउन में सोशल मीडिया एवं फेसबुक के द्वारा जन जागरण का अभियान भी चलाया जा रहा है एवं गरीब परिवारों को राशन और दवाई की व्यवस्था भी की गई इनके द्वारा समय-समय पर शहर हित में बहुत से कार्य किए जाते रहे हैं