जनसहयोग से निर्मित मानस भवन का लोकार्पण एवं तुलसी के संदेश पत्रिका का विमोचन 27 को

292

धमतरी । श्रीराज मानस संघ धमतरी के अनुसंगी मानस शक्ति केंद्र अंगारा का जन सहयोग से निर्मित मानस भवन कालोकार्पण एवं तुलसी के संदेश पत्रिका का विमोचन 27 अगस्त रविवार को ग्राम कशही में संपन्न होंगे यह कार्यक्रम प्रातः 7:00 बजे कथा पूजन से प्रारंभ होकर तुलसी जयंती समारोह मानस मंडलियों का प्रस्तुतीकरण सम्मान समारोह शक्ति केंद्र के दिवंगत पदाधिकारी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं पत्रिका विमोचन देर रात तक चलेगी इसकी तैयारी हेतु आवश्यक बैठक नवनिर्मित मानस भवन का कशही में रखी गई थी। उक्त बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए बजट की व्यवस्था कर कार्य विभाजन किया गया साथ ही साथ शक्ति केंद्र के सभी 15 ग्रामों में आमंत्रण कार्ड वितरण करने एवं सभी ग्रामों से अधिक से अधिक राम भक्त एवं सनातन धर्म प्रेमियों की उपस्थिति हेतु संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से शक्ति केंद्र के अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर संरक्षक बी एस कश्यप श्रवण कोसरिया चैन सिंह ध्रुवंशी के आर साहू दिलीप पटेल नारायण यादव उपाध्यक्ष ताराचंद साहू जितेंद्र साहू सचिव डॉक्टर हीरा सिंग साहू कोषाध्यक्ष देवी लाल भट्ट सरपंच मुकेश ध्रुव ग्राम पंचायत कसही पुरुषोत्तम कश्यप गोकुल ठाकुर बिहारी साहू कमलेश चंद्राकर बलराम साहू गोविंदराम तारक राजा रामपाल नारायण यादव रामकुमार यादव पवन देवदास उत्तम गंगबिर भागवत राम साहू राकेश सेन बोडरा