जनपद पंचायत के कृषि सभापति जागेंद्र ने किया आलू बीज का वितरण

350

धमतरी| शासकीय उद्यान रोपणी बिंद्रानवागांव धमतरी में आलू क्षेत्र विस्तार अन्तर्गत 15 कृषकों को आलू बीज का वितरण जनपद पंचायत धमतरी के कृषि सभापति जागेंद्र साहू एवम् ग्राम सरपंच श्रीमती शैल कुलदीप द्वारा किया गया|

इसके अलावा किसानो को विभाग में संचालित होने वाली विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी उद्यानिकी विभाग विकासखंड अधिकारी जी. आर. लोहनी एवम् कल्याणी नागराज द्वारा दी गई ।