जनदर्शन में समस्या -शिकायतों संबंधी 97 आवेदन मिले

94

शराब दुकान हटाने, राशन कार्ड बनाने, , सड़क समतलीकरण, नई ऋण पुस्तिका बनाने संबंधी मिले आवेदन

धमतरी | शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या, मांग एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिला मुख्यालय सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतों संबंधी आवेदन बारी-बारी से लिये तथा आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर इनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनदर्शन में मुख्य रूप से राशन कार्ड बनाने, बड़ी करेली का नजरी नक्शा प्रदाय करने, मिट्टी-मुरूम सड़क समतलीकरण, नई ऋण पुस्तिका दिलाने, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को आर्थिक सहायता, स्टाप डेम की स्वीकृति दिलाने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राशि में वृद्धि करने, शराब दुकान हटाने, अवैध कब्जा हटाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर रघुवंशी ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित इस जनदर्शन में कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए।