कलेक्टर ने जिले के दूर-दराज से जनदर्शन में पहुंचे लोगो की सुनीं समस्या, मांग और शिकायत
धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से जनदर्शन में पहुंचे फरियादियों की बारी-बारी से समस्या, मांग और शिकायतों को सुनीं और और प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनदर्शन में आज उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदाय करने सहित राजस्व प्रकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने, सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण कराने और अतिक्रमण हटाने तथा अवैध ब्लास्टिंग रोकने संबंधी कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए।