जनता की सुविधा सर्वोपरि, काम में तेजी लाएं-:विजय मोटवानी

13

गोलबाजार में आधुनिक शौचालय निर्माण

धमतरी | शहर के व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र गोलबाजार में नागरिकों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे आधुनिक शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण लोक निर्माण विभाग सभापति विजय मोटवानी ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता और स्वच्छता से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यह काम जनता की सुविधा से जुड़ा है, इसलिए इसे गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए निरीक्षण के दौरान स्वस्थ विभाग सभापति नीलेश लूनिया,भवन अनुज्ञा सभापति नरेंद्र रोहरा भी उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने स्थल पर पहुंचकर तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की और निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए विजय मोटवानी ने कहा कि नगर निगम निरंतर जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर काम कर रहा है और गोलबाजार का यह शौचालय प्रोजेक्ट भी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस क्षेत्र में भारी व्यापारिक गतिविधि होने के कारण यहां आधुनिक और स्वच्छ शौचालय की सुविधा अत्यंत जरूरी थी। उन्होंने अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक है, और उम्मीद है कि जल्द ही यह निर्माण आम जनता के उपयोग के लिए तैयार होगा।”क्षेत्र के व्यापारियों और नागरिकों ने कहा कि मोटवानी हमेशा जनता के बीच रहते हैं, समस्याओं को समझते हैं और उसके समाधान के लिए जमीनी स्तर पर सक्रिय रहते हैं। उनके नेतृत्व में शहर में स्वच्छता और विकास के कार्यों को नई गति मिल रही है। इनकी सादगी, प्रतिबद्धता और कर्मठता के कारण धमतरी में विकास कार्यों की पारदर्शिता बढ़ी है।