
जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर धमतरी जिला मे सम्पन्न हुआ, सम्पूर्ण भारत मे चल रहा महारक्तदान शिविर
धमतरी | अनंत विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज इनके दिव्य प्रेरणा से स्व-स्वरुप संप्रदाय की ओर से सम्पूर्ण भारत देश में प्रति वर्ष रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी रक्तदान शिविर आयोजित हैं भारत देश के अनेक राज्यों में। जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में यह शिविर धमतरी, रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगाव, महामुंद जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित हैं। धमतरी जिला में दिनांक 16 फ़रवरी दिन शुक्रवार को जिला शासकीय अस्पताल ब्लड बैंक धमतरी में आयोजित हुआ । यह रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ जिसमे अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस जनकल्याण सेवाकार्य मे अपनी सहभागिता दर्ज करायी ।
हमारे छत्तीसगढ़ में सिकलसेल अनेमिया, हीमोफिलिया, थैलेसीमिया, ब्लड कैंसर, किडनी फैल्यूअर आदि बीमारियों से ग्रसित मरीज हमें देखने को मिलते हैं। उक्त बीमारियों से ग्रसित मरीजों को रक्त की अनिवार्य रूप से जरुरत होती हैं। साथ ही आपातकालीन चिकित्सा, एक्सीडेंट, प्रसवकाल आदि के समय भी रक्त की जरुरत मरीजों को होती हैं। इसलिए जरुरत मंद लोगो की सहायता करने हेतु हमारे स्व-स्वरुप संप्रदाय की ओर से रक्तदान करने का संकल्प किया गया हैं। आगमी 18 फ़रवरी को रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगाव जिला मे यह रक्तदान शिविर आयोजित है, 25 फ़रवरी को बालोद जिला मे आयोजित है। आपके व्यस्त दिनचर्या से हमारे इस जनकल्याण कार्य हेतु अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालकर आये हुए सभी रक्तदाताओ क़े प्रति स्व-स्वरुप संप्रदाय धमतरी क़े सभी भक्तों ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है और वह सदा रक्तदाताओं क़े आभारी रहेंगे। रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि क़े रूप मे प्रखर समाचार पत्र क़े प्रधान संपादक श्री दीपक लाखोटिया जी एवं विधायक श्री ओमकार साहू उपस्थित रहे, साथ ही स्वागत स्वरुप सम्प्रदाय क़े जिला अध्यक्ष विजय रकटाटे, श्रीमती रमा महासिंह साहू, देवेंद्र साहू, सौरभ सोनी, शांतनु सोनी, श्रीमती भारती होल्कर, राजेश होल्कर, वेदप्रकाश सोनी, शीला दासरवर आदि उपस्थित थे।