Home Latest जगदीश मंदिर ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन डॉ. हीरा महावर अध्यक्ष...

जगदीश मंदिर ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन डॉ. हीरा महावर अध्यक्ष व किरण कुमार गांधी सचिव

जगदीश मंदिर ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन डॉ. हिरा महावर अध्यक्ष व श्री किरण कुमार गांधी सचिव चुने गए।

05 अप्रैल दिन सोमवार को नगर के प्राचीन जगदीश मंदिर ट्रस्ट कि नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से चुने गए। अध्यक्ष – डॉ. हिरा महावर  सचिव – श्री किरण कुमार गांधी उपाध्यक्ष -1. श्री श्याम अग्रवाल
2. श्री लखमशी भाई भानुशाली कोषाध्यक्ष – श्री बिहारीलाल अग्रवाल सहसचिव – श्री सत्यनारायण राठी

कार्यकारिणी सदस्य –  श्री अजय अग्रवाल, श्री गोपाल प्रसाद शर्मा , श्री हर्षद मेहता, श्री लक्ष्मीचंद बाहेती, श्री भरत सोनी

error: Content is protected !!
Exit mobile version