धमतरी | छग शासन द्वारा शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि, सातवें वेतनमान के एरियर्स रोकने की दमनात्मक कार्यवाही, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण इत्यादि मांगों को लेकर जगदलपुर के जवाहर नगर वार्ड के वार्ड पार्षद धनसिंग नायक 25 अक्टूबर से जगदलपुर से राजधानी तक की पदयात्रा में निकले हैं। धमतरी पहुँचने पर युवाओं द्वारा उनका बस स्टैंड में स्वागत किया गया। युवाओ ने बस स्टैंड से लेकर अर्जुनी चौक तक पदयात्रा करते हुए धनसिंग नायक का उत्साह बढ़ाया। इसके पश्चात् उन्हे शुभकामनाएं देते हुए रायपुर के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर शुभम जायसवाल, जितेश सिन्हा, वेद प्रकाश साहू, विकास राठी, अविनाश दुबे, चिराग अाथा, राजू सिलोलिया, सुभाष यादव, प्रकाश राजपुत, सत्यम सिन्हा, गजेंद्र जांगड़े, दिव्यांशु सिन्हा, खिलेश सिन्हा, शुभम कृदत्त मौजूद थे।