नगरी । ग्राम दिनकरपुर में करेंट की चपेट में आने से दो भाईयों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि दोनों भाई जंगल गए थे | इसी दौरान टूटे हुए बिजली तार के संपर्क में आ गये और यह हादसा हो गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दुगली थाना के ग्राम दिनकरपुर की है। शिव कुमार (35) अपने छोटे भाई शिवलाल मरकाम के साथ जंगल गया हुआ था| उसी दौरान दोनों टूटे तार की चपेट में आ गये। हादसे मेें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और शव को पंचनामा के लिये भेजा। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर फ़ैल गई है |