
धमतरी | छात्रावासी खेल अकादमी में प्रवेश के लिए नौ से 17 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का जिला स्तरीय एथलेटिक्स ट्रायल सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 82 बालक औरी 68 बालिका सम्मिलित हुए। इसी तरह एथलेटिक्स में 12-12 बालक-बालिका, हाॅकी में 10-10 तथा आर्चरी में 6-6 खिलाड़ी शामिल हुए। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय एथलेटिक्स का ट्रायल 26 फरवरी को रूद्री स्थित खेल मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम के महापौर श्री विजय देवांगन उपस्थित रहे।
इसी तरह हाॅकी ट्रायल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी (मगरलोड) तथा आर्चरी का ट्रायल आदिवासी बालक छात्रावास दुगली (नगरी) में सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महापौर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रावासी खेल अकादमी बिलासपुर एवं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स, हाॅकी एवं तीरंदाजी की आवासीय खेल अकादमी रायपुर में प्रारम्भ किया जा रहा है जिसका लाभ जिले के खिलाड़ी अवश्य लें। इस अवसर दौरान जिला खेल अधिकारी ने खेल अकादमी योजना की सम्पूर्ण जानकारी आमंत्रित अतिथियों, प्रतिभागियों व पालकों को दी।