छल कपट झूठ लबारी की भूपेश बघेल सरकार के विरुद्ध महतारियां भरेंगी हुंकार

176

धमतरी। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत जी के दिशानिर्देश एवं जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार जी के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ बिथीका विश्वास के नेतृत्व में 11 नवंबर को बिलासपुर में आयोजित महतारी हूंकार रैली कार्यक्रम के तैयारी में भूपेश बघेल के नाकामियों के नारों को बुलंद करते हुए स्कूटी रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान मां विंध्यवासिनी मंदिर से मकई चौक होते हुए रत्नाबांधा चौक सिहावा चौक में रैली निकाली गई साथ ही पांपलेट वितरण एवं पोस्टर चिपकाने का कार्य किया गया छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार के द्वारा जिस प्रकार से जनता के साथ छलकर विभिन्न प्रकार के लोकलुभावन वादों के बदौलत कांग्रेश पार्टी सत्ता तो पा ली लेकिन धरातल पर किसी भी प्रकार की वादों पर अमल नहीं किया जा रहा है ।

भूपेश बघेल ने महिलाओं के साथ भी बड़े-बड़े वादे करके उन्हें छलने का काम किया है उन्होंने एक हाथ में गंगाजल और दूसरे हाथ में जन घोषणा पत्र लेकर डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी के पावन धरा पर उन्होंने जन घोषणा पत्र पढ़ा था जिसमें प्रमुख रूप से पूर्ण शराबबंदी महिला स्व सहायता समूह की बहनों का कर्जा माफी विधवा एवं वृद्धा पेंशन वृद्धि बेरोजगारी भत्ता महिला सुरक्षा एवं कई प्रकार की लोकलुभावन वादे किए इनमें से किसी भी वादे को पूरा नहीं किया साथ ही उल्टा रेडी टू ईट को निजीकरण कर कार्यरत बहनों को बेरोजगार कर दिया गया प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित कर दिया गया प्रदेश में लगातार लूट हत्या चोरी बलात्कार अनाचार जैसे जघन्य घटनाएं बहन बेटियों और बुजुर्गो के साथ घटित हो रही है पूरे राज्य में असंतोष एवं असुरक्षा की भावना व्याप्त है सब जगह से आवाज आ रही है कि भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव पूर्व जो नारा दिया था वक्त है बदलाव का वास्तव में अब वक्त आ चुका है बदलाव का जिसे यथार्थ रूप देने लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिलाओं ने कमर कस लिया है और लगभग 1लाख की संख्या में प्रदेश स्तर पर बिलासपुर में 11 नवंबर को महतारीओं की आवाज को बुलंद करने महतारी हुंकार रैली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम को सुनियोजित तरीके से संपन्न कराने प्रदेश स्तर पर जिला स्तर पर मंडल एवं बूथ स्तर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरूकता की जा रही है इसी परिपेक्ष्य में धमतरी में भी स्कूटी रैली निकाली गई इस अवसर पर प्रदेश मंत्री रामू रोहरा जी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित जी पूर्व महापौर अर्चना चौबे शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू जी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी जय हिंदुजा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय खंडेलवाल जिला महामंत्री मोनिका देवांगन कार्यालय मंत्री चंद्रकला पटेल सरिता यादव एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुशीला नाहर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रितिका रितिका यादव पवित्रा दीवान पार्षद धनीराम सोनकर नीलू डागा पार्षद श्यामा साहू सरिता असाई विनायक जैन गोपाल साहूअनीता यादव रुकमणी सोनकर शीला सोनी लता सोनी संगीता जगताप नम्रता माला पवार अर्जुन घाड़गे नीरज जगताप एवं पार्टी के सभी ज्येस्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण एवं मातृशक्तियां सम्मिलित हुई